चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
25 अप्रैल : ब्रेंडन मैकुलम की नाबाद 71 की पारी और मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में मुंबई की यह लगातार तीसरी हार है। मौजूदा चैंपियन मुंबई अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। 4 मैचों में चेन्नई की यह लगातार तीसरी जीत है । चेन्नई ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन का टारगेट पूरा कर लिया। चेन्नई की तरफ से 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और माइकल हसी इस मैच में भी रन नहीं बना पाए। आदित्य तरे ने 23 रन की पारी खेली लेकिन वह तेज रखने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान रोहित शर्मा (50) और कोरी एंडरसन (39) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। रोहित के आउट होने के बाद टीम 18 रन के अंदर ही टीम के 4 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 4 औऱ बेन हिलफेन्हॉस ने 2 विकेट चटकाए।
142 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत काफी अच्छी रही। ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम ने पहले विकेट लिए 6.2 ओवर में 57 रन की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के बाद रैना बल्लेबाजी करने आए और 1 रन बनाकर वापस चले गए। इसके बाद फैफ डु प्लेसिस ने 20 रन की पारी खेलकर मैकुलम का साथ निभाया। मैकुलम ने 53 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की जीताऊ पारी खेली। मुंबई के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हरभजन सिंह ने 2 और प्रज्ञान ओज्ञा ने 1 विकेट लिया।
सौरभ शर्मा