जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे सनराइजर्स

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:11 IST

27 अप्रैल (दिल्ली/शारजहां) : दिल्ली को हराने के बाद आज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। पहले दो मैच में हारने वाली हैदराबाद ने पिछले मैच में दिल्ली को 4 रने से हराया था। चेन्नई ने इस आईपीएल में 4 मैच खेले हैं जिसमें पंजाब के हाथों उसे हार मिली थी और उसके बाद उसने दिल्ली  राजस्थान और मुंबई को करारी शिकस्त दी थी। 

दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। आरोन फिंच (88) और डेविड वॉर्नर (58) नाबाद रहे थे। पहले विकेट के लिए धवन और फिंच ने 56 रन की साझेदारी की थी। लेकिन गेंदबाज अभी तक वो कमाल नहीं कर पाएं हैं जिसकी उनसे उम्मीद थी। तेंज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार अच्छी लय में लेकिन डेल स्टेन को अपना दम दिखाने की जरूरत। स्पिनर अमित मिश्रा के लिए ये मैच कुछ खास होगा इस मैच में एक विकेट लेते ही अमित मिश्रा आईपीएल में अपनी 100 विकेट पूरे कर लेंगे। उनसे पहले केवल मलिंगा ने ही आईपीएल में 100 विकेट लिए हैं। 

चेन्नई के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार फॉम मे हैं। ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम ने पिछले मैचों में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके अलावा सुरेश रैना ,फैफ डु प्लेसिस और महेंद्र सिंह धोनी ने भी गेंदबाजी क्रम की धज्जिया उड़ा सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने भी ऑलराउंड खेल दिखाया है। मोहित शर्मा, ईश्वर पांडे और बेन हिल्फेनहॉस बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ भी गेंदबाज अपनी अच्छी परफॉर्मेंस जारी रखना चाहेंगे।  

टीमें: 
हैदराबाद: आरोन फिंच , शिखर धवन (कप्तान), डेविड वार्नर, वेणुगोपाल राव, लोकेश राहुल, नमन ओझा (विकेटकीपर), डैरेन सैमी, करण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, ब्रेंडन टेलर, मोइसिस हेनरिक्स, जेसन होल्डर, श्रीकांत अनिरुद्ध, मनप्रीत जुनेजा, इरफान पठान, परवेज रसूल, प्रशांत परमेश्वरम, ईशांत शर्मा, अमित पॉनिकर, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद 

चेन्नई- ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, फैफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिथुन मन्हास, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, बेन हिल्फेनहॉस, ईश्वर पांडे, बाबा अपराजीत, आशीष नेहरा, चेन्नई सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, पवन नेगी, विजय शंकर, रोनित मोरे, जॉन हेस्टिंग्स

सौरभ शर्मा         

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें