टी-20 प्रारुप में लय खो देने से वापसी करना मुश्किल हो जाता है-कोहली

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

दुबई/नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.) । पंजाब के खिलाफ हार से निराश बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने इस प्रारूप में लय की महत्ता की बात की।उन्होंने कहा कि जब आप इस प्रारूप में लय खो देते हो तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। इन दो मैचों में हमने अलग अलग चीजों की कोशिश की, लेकिन इनका फायदा नहीं मिला। कोहली ने युवा युजवेंद्र चाहल और वरूण आरोन की गेंद से उनके प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने चाहल और आरोन को कहा कि वे हर समय आक्रमण जारी रखें।

दूसरी तरफ, बंगलुरु के खिलाफ शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के कप्तान जार्ज बेली ने कहा कि उनकी टीम एक इकाई के तौर पर अच्छा काम रही है। बेली ने कहा कि आत्मविश्वास निश्चित रूप से बहुत बड़ी चीज है, हम एकजुट होकर काम कर रहे हैं। कम स्कोर थोड़े पेचीदा होते हैं लेकिन वीरू अगर क्रीज पर हों तो आप जानते ही हो कि आपको बाउंड्री मिलेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें