टी-20 विश्व कप के लीग ग्रुप में सभी मैच जीतने वाला इकलौता देश बना भारत

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम इस टी-20 विश्व कप के लीग ग्रुप में सभी मैच जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का अपना ये सफर बहुत ही आसानी से तय किया। हालांकि उसका पहला मुकाबला ही पाकिस्तान से था। 21 मार्च को ढाका में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 130 रन बनाए। जिसके जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 18 वें ओवर में ही मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच के हीरो रहे अमित मिश्रा जिनकी फिरकी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। अमित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ। 23 मार्च को हुए इस मैच में भी भारत ने पहले गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज ने 129 रन बनाए। जिसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 2 बॉल रहते ही 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस मैच में भी अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए मैन ऑफ दी मैच का खिताब झटक लिया।

फिर बारी आई बांग्लादेश की जिसे 8 विकेट से हरा कर भारत शान से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का मैच सेमीफाइनल की तैयारियों के हिसाब से अहम था। भारत ने प्रतियोगिता में पहली बार टॉस हारने के बावजूद यहां भी धमाकेदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 86 रन पर ढेर कर दिया। आर अश्विन मैन ऑफ द मैच बने।

अब 2007 के इतिहास को दोहराने से धोनी की सेना सिर्फ दो कदम दूर खड़ी है। अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो टीम इंडिया को फिर से चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें