टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल- कैरेबियाई तूफान के आगे श्रीलंकाई शेर
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में कल गत चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका आमने सामने होंगे । जीतने वाली टीम आईसीसी ट्वेंटी विश्वकप खिताब 2014 के एक कदम और करीब जायेगी जबकि हारने वाली टीम का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी ग्रुप-बी मैच में कल पाकिस्तान को 84 रनों के भारी भरकम अंतर से पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। वेस्टइंडीज ने अभी तक प्रतियोगिता में बंगलादेश, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पर जीत दर्ज की है जबकि अपना एकमात्र मैच भारत से हारा है।
दूसरी ओर ग्रुप-ए की टीम श्रीलंका इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है और इंग्लैंड को छोड़कर हॉलैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज की है। श्रीलंका इस समय अपने ग्रुप में छह अंकों और बेहतर रन रेट के साथ शीर्ष पर है और उसने अभी तक बेतहतरीन प्रदर्शन किया है। श्रीलंका की मजबूत कड़ी जहां उसका संयम और आक्रामकता के साथ खेलना है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम गत चैंपियन हैं और उसके पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम उसकी ताकत है। हालांकि कैरेबियाई टीम के खिलाड़ियों का आक्रामक रवैया उसकी ताकत के साथ सबसे बड़ी कमजोरी भी है और श्रीलंका जैसी शानदार टीम के सामने वेस्टइंडीज को शुरुआत से लेकर आखिर तक बढ़त बनाकर रखनी होगी।
कैरेबियाई टीम पर नजर डालें तो बल्लेबाजी में कप्तान डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, लेंडन सिमंस, मार्लेरेन सैम्युअल्स, गेंदबाजों में सुनील नारायण, कृष्मार संतोकी, सैम्युअल बद्री टीम की मजबूत कड़ी हैं। लेकिन टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का प्रदर्शन हमेशा ही अनिश्चित रहता है।
क्रिस गेल ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ पांच रन बनाए तो वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 53 रन जोड़े थे। गेल किस मैच में रन बना पायेंगे और किसमें नहीं कहा नहीं जा सकता है। विस्फोटक बल्लेबाज गेल ओपनिंग क्रम के खिलाड़ी हैं और उनके कंधों पर टीम को मजबूत और बेहतर शुरुआत देना एक बड़ी जिम्मेदारी है।
हालांकि सैमी और ब्रावो पर सभी की निगाहें रहेंगी जिन्होंने अभी तक लगभग सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। सैमी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आखिरी ओवरों में नाबाद 42 रन बनाए थे जबकि ब्रावो ने 46 रनों की मैन ऑफ द मैच पारी खेली थी। इसके अलावा बंगलादेश की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर सुनील नारायण, संतोकी और बद्री ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और श्रीलंका के खिलाफ उन पर सभी की निगाहें रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील