तनाव के कारण ल्यूक पॉमर्शबैक ने लिया संन्यास

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:09 IST

स्बेन/नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ल्यूक पॉमर्शबैक ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। वे ऐसा इसलिए कर रहे है क्योंकि वे खुद को मानसिक तनावन की बीमारी से दूर कर सके। वे क्वींसलैंड बुल्स और ब्रिसबेन हीट टीमों से रिटायर कर रहे हैं। उनका प्रदर्शन उम्दा होने के बाबजूद वे ऐसा फैसला ले रहे है।

पॉमर्सबाक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सिर्फ एक टी20 मैच 2007 में खेला था लेकिन घरेलू क्रिकेट व लीग क्रिकेट में उनकी धुआंधार बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों ने अपना हिस्सा बनाया। हाल में वह ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में क्वींसलैंड बुल्स और ब्रिस्बेन हीट टीमों से खेलते नजर आते थे, वहीं, कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने सेंट लूसिया जॉक्स टीम को प्रभावित किया और उसमें अपनी जगह बनाई। उन्होंने कहा कि काफी सोच विचार के बाद पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर संन्यास लेने का फैसला लिया ताकि मैं खुद को ठीक करने पर ध्यान दे सकूं और पूरी तरह से बेहतर हो सकूं और फिर पूरी तरह बीमारी से उभर कर वापसी करुं।'

पोमर्शबैक पर 2012 के आईपीएल में नई दिल्ली के होटल मॉर्या में हुई आईपीएल पार्टी के दौरान यूएस की महिला के साथ छेड़छाड, उसके मंगेतर की पिटाई करने आरोप लगा था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे।इस प्रकरण में पोमर्शबैक पर आईपीसी की धारा 354, 323, 454 और 511 के तहत केस दर्ज हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें