धोनी ने पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक को दिया काम्प्लीमेंटरी पास

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

मीरपुर/नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तानी क्रिकेट के प्रशंसक मोहम्मद बशीर के लिये काम्प्लीमेंटरी पास का इंतजाम किया है। यह प्रशंसक अपनी टीम का समर्थन करने शिकागो से आया हुआ है। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से जुड़े बैर को खत्म करने की घोषणा करने वाले धोनी इस बात को मानते भी हैं और उनके इस काम ने यह साबित भी कर दिया है।

हालांकि पाकिस्तान ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था, लेकिन बशीर भारतीय टीम का फाइनल देखने के लिये रूक गये और अब धोनी से बात करके उनके प्रशंसक बन गये हैं। बशीर ने कहा कि मैं शनिवार को भारत का ट्रेनिंग सत्र देख रहा था लेकिन मेरे पास टिकट नहीं था। धोनी मुझे पहचानते थे क्योंकि उन्होंने मुझे चैम्पियंस ट्राफी के भारत–पाक मैच में बर्मिंघम में देखा था। मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास फाइनल देखने के लिये टिकट नहीं है। धोनी ने फिर किसी ‘काका’ (ट्रेनर रमेश माने) को बुलाया और मेरे लिये टिकट का इंतजाम करने को कहा। काका ने तुरंत मुझे काम्प्लीमेंटर पास दे दिया।

उन्होंने कहा कि मैं वहां काफी देर से खड़ा था, उन्होंने किसी से मुझे फल देने को कहा। मैं पाकिस्तान का प्रशंसक हूं लेकिन आज मैं धोनी का प्रशंसक हूं। मेरा भारत से भी रिश्ता है। मैं हैदराबाद का दामाद हूं क्योंकि मेरी पत्नी वहां से है। बशीर शिकागो में मुगलई रेस्त्रां ‘गरीब नवाज’ चलाते हैं, जो बिरयानी के लिये काफी मशहूर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें