नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 45 रनों से हराया

Updated: Wed, Jan 14 2015 09:15 IST
()

चटगांव/नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज एक बडा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने इंग्लैंड को 45 रनों से हरा दिया। हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं। इस जीत की खुशी नीदरलैंड के लिए किसी विश्व कप जीतने की खुशी से कम नहीं थी। इंग्लैण्ड के सामने नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 88 रनों पर आल आउट हो गयी। मुद्दसर बुखारी को उनके शानदार खेल के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए नीदरलैण्ड्स ने शानदार शुरूआत की। डच टीम ने 4 ओवर में 34 रन ठोक दिए। हालांकि इसी स्कोर पर माइकल स्वार्ट उठाकर मारने के प्रयास में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पैरी को कैच थमा बैठे। आऊट होने से पहले स्वार्ट ने 15 गेंद में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए।

इसके बाद मायबर्ग और वेस्ली बारेसी ने मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। इसी दौरान रवि बोपारा की एक फुलटॉस गेंद पर खेले गए शॉट को हेल्स ने लपका। नीदरलैंड अच्छी शुरूआत के बावजूद इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना पाया , नीदरलैंड 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुऱआत अच्छी नहीं रही लिए इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स और माइकल लंब बल्लेबाजी की शुरूआत करने उतरे । दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर हेल्स पाइंट के फिल्डर को कैच थमा बैठे लंब 6 रन ही बना पाए थे। अगले ही ओवर में नीदरलैंड को बड़ी कामयाबी मिली हैल्स भी 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए । 6 ओवर में नीदरलैंज को एक ओर कामयाबी मिली और मार्गन 6 रन बनाकर स्लिप में कैच थमा बैठे। 9 वें ओवर में मोईन अली भी 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। अगले ही ओवर में बटलर भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा के पास 6 रन के निजी स्कोर पर कैच थमा बैठे । 12 वें ओवर में ब्रेसनन भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गए और इसके बाद इंग्लैंड के लगातार दो विकेट गिरने से टीम हार की कगार पर खड़ी नजर आई । 18 वें ओवर कप्तान ब्रोड भी 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। नीदरलैंड की तरफ से बुखारी और बीक ने 3-3 विकेट लिए । इंग्लैंड की तरफ से रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 18 रन की पारी खेली ।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें