पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 72 रनों से दी शिकस्त

Updated: Thu, Jan 29 2015 00:08 IST
()

फतुल्लाह/नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने..रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के 248 के जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम.. रनों पर आल आउट हो गयी। पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को उनके नाबाद शतक के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। अफगानिस्तान की तरफ से नूर अलि (44),असघर स्तानीकजाय (40) और नवरोज मंगल (35) ही कुछ संघर्ष कर पाये।

इससे पहले पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पाकिस्तान ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने नाबाद शतकीय पारी की बदौलत आठ विकेट पर 248 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और 30 ओवर के अंदर उसका स्कोर छह विकेट पर 117 रन कर दिया। इसके बाद अकमल ने 89 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 74 रन बनाने वाले इस 23-वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 50 रन का योगदान दिया। शहजाद और शार्जील खान (25) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर पाकिस्तान को अपेक्षित शुरुआत दिलाई। शार्जील के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरने लगे। उनका स्थान लेने के लिए उतरे मोहम्मद हफीज केवल 10 रन बनाकर मीरवाइस अशरफ की गेंद पर कैच दे बैठे।

पाकिस्तान का स्कोर एक समय दो विकेट पर 89 रन था, लेकिन शहजाद के आउट होने के कुछ देर वह छह विकेट पर 117 रन हो गया। उसने केवल 28 रन के अंदर चार विकेट गंवाए। एशिया कप में पहली बार भाग ले रहे अफगानिस्तान ने शहजाद के अलावा शोएब मकसूद (13), कप्तान मिसबाह उल हक (0) और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (6) को पैवेलियन भेजकर पाकिस्तान को संकट में डाल दिया।

लेग स्पिनर समीउल्लाह शेनवारी ने शहजाद को बोल्ड किया जबकि मिसबाह एक भी गेंद का सामना किये बिना रन आउट हुए। तेज गेंदबाज दौलत जादरान ने अफरीदी की गिल्लियां बिखेरी। अकमल जब 28 रन पर थे तब शेनवारी ने उनका हवा में लहराता हुआ कैच छोड़ा जो अफगानिस्तान को महंगा पड़ा। उन्होंने अनवर अली (21) के साथ सातवें विकेट के लिये 60 रन और उमर गुल (15) के साथ आठवें विकेट के लिये 50 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की।

अफगानिस्तान के गेंदबाज डेथ ओवरों में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाये। उन्होंने आखिरी तीन ओवरों में 44 रन लुटाये। अफगानिस्तान की तरफ से मीरवाइस अशरफ ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने आठ ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिये। शेनवारी ने 34 रन देकर और दौलत जादरान ने 73 रन देकर दो दो विकेट हासिल किये। हमजा होताक को एक विकेट मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें