पाकिस्तानी स्पिनरों को तराशने में लगे है मुश्ताक

Updated: Sat, Feb 07 2015 17:31 IST

करांची/नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.) । पाकिस्तान के प्रसिद्ध स्पिनर एंव प्रशिक्षक मुस्ताक अहमद ने कहा मेरा मुख्य काम पाकिस्तान में अच्छे रहस्यमयी स्पिनर तराशने में मदद करना है। इंग्लैंड टीम के साथ काफी वक्त बिताने के कारण मैंने बल्लेबाजों को भी स्पिनरों को खेलने के लिये टिप्स दिये। मुश्ताक ने कहा कि स्पिनर हर प्रारूप में अहम हो गए हैं लिहाजा हर बल्लेबाज को उनके लिये खास तैयारी करनी होती है। भारतीय उपमहाद्वीप के बल्लेबाजों को स्पिन का महारथी माना जाता है लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद का मानना है कि एशियाई देशों के बल्लेबाजों को धीमे गेंदबाजों के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

लाहौर में आयोजित राष्ट्रीय शिविर के दौरान मुश्ताक ने स्पिनरों के अलावा बल्लेबाजों के साथ भी काम किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बल्लेबाजों से बात करके उन्हें धीमे गेंदबाजों को खेलने के लिये टिप्स दे रहा था। स्पिनर अब टेस्ट में ही नहीं बल्कि टी20 और वनडे में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।’

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें