पंजाब के खिलाफ इंडिया में पहली जीत चाहेगी दिल्ली
नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। आईपीएल सात में अंतिम पायदान पर चल रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शीर्ष पर चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आज यहां जीत के साथ आईपीएल सात में अपने हार के क्रम पर विराम लगाने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली की टीम आईपीएल सात में फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत की तलाश में है। दिल्ली की टीम इंडिया में अभी तक कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। दिल्ली की टीम ने 11 में से केवल मैच दो मैच जीते हैं और वो भी यूएई की धरती पर। टीम को यहां राजस्थान रायल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है और टीम आज पंजाब को हराकर अपने अंतिम घरेलू मैच में स्थानीयं दर्शकों को जश्न मनाने का मौका देने की कोशिश करेगी।
केविन पीटरसन की अगुआई वाली दिल्ली की टीम की राह हालांकि बिलकुल भी आसान नहीं होगी। पंजाब की टीम जहां शानदार फार्म में है और 10 मैचों में आठ जीत के साथ शीर्ष पर चल रही हैं वहीं दिल्ली की टीम 11 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंतिम पायदान पर है और नाकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। पिछले साल भी अंतिम स्थान पर रही दिल्ली की टीम को अगर लगातार दूसरी बार अंतिम स्थान पर रहने की निराशा से बचना है तो उसे अपने अंतिम तीन मुकाबालों में से अधिकांश में जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली को अगर आज मैच जीतना है तो उसके खेल के तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपने खेल में सुधार करना होगा। इसके अलावा टीम अब तक एकजुट होकर खेलने में भी नाकाम रही है जो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है।
वहीं पंजाब की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवैल, त्रृद्धिमान साहा, डेविड मिलर अच्छी लय में हैं। गेंदबाजी में मिचेल जॉनसन, संदीप शर्मा , ऋषि धवन ने शानदार बॉलिंग की है और आज के मैच में पंजाब की टीम अपनी यही लय बरकरार रखना चाहेगी।
टीमें:
पंजाब: मनन वोहरा, वीरेंद्र सहवाग, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली (कप्तान), मिशेल जॉनसन, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, परविंदर अवाना, संदीप शर्मा, शिवम शर्मा, शॉन मार्श, लक्ष्मीपति बालाजी, चेतेश्वर पुजारा, गुरकीरत सिंह मान, मनदीप सिंह, अनुरीत सिंह, बेउरन हेन्ड्रिक्स, करनवीर सिंह, मुरली कार्तिक, शार्दूल ठाकुर
दिल्ली : केविन पीटरसन (कप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जीन पॉल डुमिनी, मनोज तिवारी, रॉस टेलर, केदार जाधव, शाहबाज नदीम, इमरान ताहिर, राहुल शुक्ला, सिद्धार्थ कौल, क्विंटन डे कॉक, मोहम्मद शमी, राहुल शर्मा, लक्ष्मी रतन शुक्ला, जयदेव उनादकट, जेम्स नीसम, मयंक अग्रवाल, मिलिंद कुमार, वेन पार्नेल, एचएस शरत, जयंत यादव
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील