पंजाब के विजय रथ को रोकना चाहेगा हैदराबाद

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

दो मुकाबलों में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी । किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पिछले दो मुकाबलों मेँ बड़े टारगेट का पीछा करते हुए विरोधी टीम को मात दी है। सनराइजर्स हैदराबाद का यह दूसरा मैच है, पहले मुकाबले में उसे राजस्थान ने 4 विकेट से हरा दिया था। 


Live Score - Hyderabad Vs Punjab


इस आईपीएल में अब तक पंजाब की ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है। मैक्सवैल और मिलर ने अपनी तूफानी पारियों की बदौलत टीम को जीत दिलाई है। मैक्सवैल ने पहले मैच में 95 रन की पारी खेली और दूसरे मैच में 45 गेंदों में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी । मैक्सवैल लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच में भी बन चुके हैं। डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 50 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और उससे पहले चेन्नई के खिलाफ हाफ सेंचुरी मारी थी।  लेकिन वीरेंद्र सहवाग दोनों ही मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। सहवाग ने चेन्नई के खिलाफ 19 और राजस्थान के खिलाफ 2 रन बनाए थे।  चेतेश्वर पुजारा पिछले मैच में शुरू से अंत तक टिके रहे थे और उन्हें केवल 40 रन ही बनाए थे। उन्हें सहवाग के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी। पंजाब की बॉलिंग अब तक उसकी सबसे कमजोर कड़ी रही है। चेन्नई और राजस्थान के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने जमकर रन लुटाए। एशेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मिचेल जॉनसन दोनों ही मैचों में नाकाम साबित हुए हैं। परविंदर अवाना और मुरली कार्तिक की भी बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की है। 

सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों है लेकिन राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में बल्लेबाज औऱ गेंदबाज कमाल दिखाने में नाकाम रहे। टीम के पास शिखर धवन, आरोन फिंच और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। पंजाब के खिलाफ अगर हैदराबाद को जीतना है तो इऩ तीनों बल्लेबाजों को अच्छा खेल दिखाना होगा। मिडल ऑर्डर में बैटिंग के लिए डैरेन सैमी हैं जो बॉल से भी कमाल दिखा सकते हैं। 

तेज गेंदबाजी में टीम के पास डेल स्टेन, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा हैं और स्पिन बॉलिंग में अमित मिश्रा और करन शर्मा है। इन सभी पर जल्द से जल्द पंजाब के बल्लेबाजों को आउट करने की जिम्मेदारी होगी। ग्लेन मैक्सवैल और डेविड मिलर इस मैच में इनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। 

दोनों ने आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेले हैं औऱ दोनों ही मैचों मे जीत सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन (कप्तान), नमन ओझा(विकेटकीपर),  डेल स्टेन, डेविड वार्नर, डैरेन सैमी, अमित मिश्रा, आरोन फिंच, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ब्रेंडन टेलर, मोइसिस हेनरिक्स, वेणुगोपाल राव, जेसन होल्डर, श्रीकांत अनिरुद्ध, मनप्रीत जुनेजा, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, प्रशांत परमेश्वरम, करण शर्मा, अमित पानिकर, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद 

किंग्स इलेवन पंजाब : वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली (कप्तान), वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, लक्ष्मीपति बालाजी, परविंदर अवाना, मनदीप सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, गुरूकीरत सिंह, शॉन मार्श, थिसारा परेरा, मनन वोहरा, बेउरन हेन्ड्रिक्स, करनवीर सिंह, मुरली कार्तिक, शिवम शर्मा, शार्दूल ठाकुर 


सौरभ शर्मा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें