पंजाब से हार का बदला लेना चाहेगी चेन्नई

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

7 मई (दिल्ली/कटक) ।  टॉप पर चल रही चेन्नई सुपकिंग्स आज किंग्स पंजाब इलेवन के खिलाफ होने वाले मैच में पहली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। चेन्नई इस समय पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर हैं और पंजाब की टीम नंबर 2 पर है। चेन्नई ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 6 में जीत हासिल की है जबकि पंजाब ने 6 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। इससे पहले सीजन 7 के तीसरे मैच में पंजाब ने बड़े स्कोर वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। आज चेन्नई की टीम उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अब तक सबसे शानदार खेल दिखाया है। चेन्नई के खिलाड़ियों ने बॉलिंग, बैटिंग और फिल्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। बैटिंग में ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी शानदार फॉम में हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में स्मिथ दूसरे और ब्रैंडन मैकुलम तीसरे स्थान पर हैं। स्मिथ अभी तक चार हाफ सेंचुरी मार चुके हैं। मोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा शानदार बॉलिंग की है। मोहित शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर है।  बेन हिल्फेनहास और अश्विन ने बखूबी इन दोनों का साथ निभाया है। 

पंजाब की टीम का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है लेकिन आखिरी मुकाबले में उसे मुंबई के हाथों हार मिली थी। पंजाब के खिलाड़ी उस हार को भुलाकर आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। ग्लैन मैक्सवेल ने अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग और डेविड मिलर भी अच्छी लय में हैं। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ त्रृद्धिमान साहा ने नाबाद 59 रन बनाकर लय में आने के संकेत दिए हैं। बॉलिंग में संदीप शर्मा, लक्ष्मीपति बालाजी और मिचेल ज़ॉनसन अच्छे फॉम में हैं। 
     
टीमें: 

पंजाब : वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली (कप्तान), ऋषि धवन, मिशेल जॉनसन, अक्षर पटेल, लक्ष्मीपति बालाजी, संदीप शर्मा, मनन वोहरा, शॉन मार्श, थिसारा परेरा, परविंदर अवाना, गुरक्रीत सिंह मान, मनदीप सिंह, अनुरीत सिंह, बुउरन हेन्ड्रिक्स, करनवीर सिंह, मुरली कार्तिक, शिवम शर्मा, शार्दूल ठाकुर 

चेन्नई : ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर ), फैफ डू प्लेसिस, मिथुन मन्हास, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, बेन हिल्फेनहॉस, ईश्वर पांडे, आशीष नेहरा, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, बाबा अपराजीत, पवन नेगी, विजय शंकर, रोनित अधिक, जॉन हेस्टिंग्स  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें