बॉलरों की बदौलत 32 रन से जीते सनराइजर्स
8 मई (दिल्ली/अहमदाबाद) । बॉलरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 32 रन से हरा दिया। हैदराबाद की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार और डेल स्टेन रहे। भुवी ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए और डेल स्टेन ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भुवी को उनकी मैच जिताऊ परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 8 मैचों में यह राजस्थान की यह तीसरी हार और हैदराबाद की 7 मैचों मे तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही हैदराबाद पॉइंट टेबल में नंबर पांचवे स्थान पर पहुंच गई और राजस्थान इस मैच में हार के बाद भी नंबर 3 पर ही बनी हुई है।
जीत के लिए 135 रनों की लक्ष्य की पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरूआत खराब हुई, टीम उसके बाद संभल नहीं पाई और 19.5 ओवर में केवल 102 रन ही टीम ऑल आउट हो गई। राजस्थान की तरफ सबसे ज्यादा 22 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। उनके अलावा, अजिंक्य रहाणे (0) करुण नायर (12), संजू सैमसन (16), शेन वॉटसन (11), स्टुअर्ट बिनी (12) को भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके। जेम्स फॉकनर और रजत भाटिया भी असफल साबित हुए। हैदराबाद की तरफ से भुवी ने 4 , डेल स्टेन ने 2 और इरफान पठान, कर्ण शर्मां और मोइसिस हैनरिक्स ने एक एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हैदराबाद की तरफ से कप्तान शिखऱ धवन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाई के आकड़े तक नहीं पहुंच पाए। आरोन फिंच (9) और डेविड वॉर्नर (6) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। अंत में इरफान पठान की नाबाद 21 रन की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। राजस्थान के बॉलरों अच्छी बॉलिंग की कप्तान शेन वॉटसन और रजत भटिया ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले प्रवीण तांबे केवल एक विकेट लेने में सफल रहे।