भारत के सामने स्टेन और डिविलियर्स के तूफान को रोकना बडी चुनौती

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला 4 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम अपने चारों लीग मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम चार में तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम के सामने फार्म में चल रहे ए बी डिविलियर्स और स्टेन के तूफान से निपटने की चुनौती होगी।

इन दोनों खिलाडियों ने अपने दम पर दक्षिण अफ्रीका को इस विश्व कप में चार में से तीन मैच जीताये हैं। इन दोनों खिलाडियों के अलावा मोर्नी मोर्कल का फार्म दक्षिण अफ्रीका के लिये चिंता का सबब है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ओवरों में 50 रन दिये। दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में अधिक योगदान की उम्मीद होगी। हाशिम अमला आक्रामक बल्लेबाज नहीं है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ताबडतोड बल्लेबाजी कर काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका की चिन्ता को कम किया है। जेपी डुमिनी शानदार फार्म में हैं लेकिन उन्हें अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा।

दूसरी तरफ, भारतीय टीम का अब तक का सफर अगर देखा जाए तो सेमीफाइनल में भारत का पलडा भारी है। बल्लेबाजी में कोहली, रोहित शर्मा, धोनी सभी अच्छी लय में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज की भी फार्म में वापसी हो गयी है। गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। अमित मिश्रा की अगुवाई में रविन्द्र जडेजा और अश्विन काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और मैच भी जीता रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें