भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दोबारा शीर्ष पर पहुंचा
नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान पर काबिज हो गया है। भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 2014 चैम्पियन श्रीलंका को पीछे छोड़ा। पिछले 12 महीनों में भारत ने सिर्फ एक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ हाल में बांग्लादेश में आईसीसी विश्व टी20 फाइनल गंवाया है जबकि श्रीलंका को चार टी20 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा।
2013-2014 के परिणामों के शत प्रतिशत अंक जुड़े जबकि 2011-2012 और 2012-2013 के प्रदर्शन के अंक को 50 प्रतिशत कर दिया गया। इसलिये श्रीलंका को पिछले दो साल के प्रदर्शन का कम फायदा मिला। वेस्टइंडीज की टीम दो पायदान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गयी। इससे आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को एक एक स्थान का फायदा हुआ जिससे दोनों टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गयी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील