मैक्सवैल और मिलर की तूफानी पारी से जीता पंजाब

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST


मैक्सवैल और मिलर की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। । इऩ दोनों ने दूसरी बार ये कमाल किया है। ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाया और  45 गेंदों में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से  89 रन बनाए। मिलर ने किलर पारी खेली और सिर्फ 19 गेंदों में 
नाबाद 51 ठोक डाले। उनकी इस पारी में 6 छक्के शामिल थे। इन शानदार पारियों की बदौलत पंजाब ने 18.4 ओवर में ही 192 रन का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया। 

192 रन के टारगेट की पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सहवाग(2)  के रूप में उसे पहला झटका लगा। सहवाग इस मैच में भी रन बनाने में नाकाम साबित हुए। उसके बाद शाहा भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद क्रीज पर आए मैक्सवैल ने  चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 116 रन की साझेदारी करी। पुजारा शुरू से लेकर अंत तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 40 रन का पारी खेली। आखिरी के ओवरों में मिलर के धमाकों की बदौलत टीम ने इस विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। 
इस मैच में भी किंग्स इलेवन का बोलिंग अटैक नाकाम साबित हुआ। स्पिनर अक्षर पटेल ने  4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके अलावा कोई दूसरा बॉलर प्रभावित नहीं सका ।

कप्तान जॉर्ज बैली ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए शेन वॉटसन की 29 गेंदों में 50 रन और सैमसन की 34 गेंदों में शानदार 52 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। राजस्थान को पहला झटका रहाणे के रूप में लगा जिन्हें जॉर्ज बैली ने रन आउट किया। रहाणे ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए। रहाणे के साथ ओपनिंग करे आए अभिषेक नायर ने 20 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। ब्रैड हॉज की जगह खेल रहे स्टिव स्मिथ ने 15 गेंदों में 27 रन की उपयोगी पारी खेली औऱ टीम के स्कोर को 191 तक पहुंचाया। 

राजस्थान- 191/5 (20 ओवर)
पंजाब-  193/3 (18.4 ओवर) 
मैन ऑफ द मैच- ग्लेन मैक्सवैल

सौरभ शर्मा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें