मैच फिक्सिंग जांच के नतीजों की घोषणा जल्द होगी : आईसीसी

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

वेलिंगटन/ नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज कहा कि वह मैच फिक्सिंग मामले की जांच में अपने नतीजों की घोषणा करने के करीब है। इस मामले को लेकर हाल में काफी विवाद हो गया था जब न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम की गवाही मीडिया को लीक हो गई थी। यह सारा विवाद उस समय शरू हुआ जब आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को दिया मैकुलम का बयान मीडिया में लीक हो गया। इस बयान में मैकुलम ने दावा किया था कि 2008 में एक शीर्ष खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग के लिए उनसे असफल संपर्क किया था। इस खिलाड़ी की पहचान ‘प्लेयर एक्स’ के रूप में हुई। इस तरह की अटकलें हैं कि ‘प्लेयर एक्स’ और कोई नहीं बल्कि मैकुलम के न्यूजीलैंड के पूर्व साथी क्रिस केर्न्‍स हैं जिन्होंने इस आरोप के सिरे से खारिज किया है।

आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने यहां रेडियो स्पोर्ट से कहा, हम जाचं के अंतिम पड़ाव पर हैं । यह समाप्त होने के करीब है और मुझे यकीन है कि क्रिस केर्न्‍स से बात की गई होगी और उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया होगा। उन्होंने कहा कि हम जिस जांच की बात कर रहे हैं वह काफी आगे बढ़ चुकी है और जल्द ही इसे समाप्त कर लिया जाएगा । यहां रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केर्न्‍स आईसीसी की एसीएसयू के अधिकारियों और मेट्रोपोलिटन पुलिस से मिलने के लिए आज लंदन के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें