मुझे पता करना होगा कि मेरे बल्ले का मध्य भाग कहां है : सचिन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.) । भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पांच जुलाई को शेन वार्न की शेष विश्व टीम के खिलाफ लार्डस पर एमसीसी टीम की कमान संभालेंगे। सनराइसर्ज हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के आईपीएल मैच के दौरान रवि शास्त्री के सवालों के जवाब देते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘‘उस मैच की तैयारी के लिए मुझे कम से कम दो महीने के अभ्यास की जरूरत पड़ेगी। मुझे पता करना होगा कि मेरे बल्ले का मध्य भाग कहां है।’’

शास्त्री ने पूछा कि क्या डग आउट से मैच देखते हुए वह एक बार फिर मैदान पर उतरने को बेताब हैं, तेंदुलकर ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘नहीं।’’ तेंदुलकर ने हालांकि कहा कि मुंबई के बल्लेबाजों को और अधिक प्रतिबद्धता के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है क्योंकि इससे डग आउट में बैठे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें