मैन आफ द सीरीज बनने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने कोहली
मीरपुर/नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में मैन आफ द सीरीज बनने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं। यदि एकदिवसीय विश्व कप की उपलब्धियों को भी शामिल किया जाए तो सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बाद कोहली टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पाने वाले तीसरे भारतीय बन गये हैं।
कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विशेषज्ञों के ग्रुप ने उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना। इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने छह मैचों में 319 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। वह एक टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 36, वेस्टइंडीज के खिलाफ 54, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 57, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 23, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 72 और श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 77 रन बनाये। आईसीसी टी20 के इतिहास में यह कुल पांच टूर्नामेंट में चौथा अवसर है जबकि खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को मैन आफ द सीरीज नहीं चुना गया। भारत 2007 में चैंपियन बना लेकिन तब उप विजेता पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को यह पुरस्कार मिला। इसके बाद 2009 में श्रीलंका (उप विजेता) के तिलकरत्ने दिलशान और 2012 में आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को मैन आफ द सीरीज चुना गया जबकि उनकी टीम सेमीफाइनल में हार गयी थी। केवल 2010 में विजेता इंग्लैंड के केविन पीटरसन यह पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे थे। तेंदुलकर को वनडे विश्व कप 2003 जबकि युवराज को 2011 में मैन आफ द सीरीज चुना गया था।