मुंबई के सामने खिताब की रक्षा करना एक बड़ी चुनौती
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.) । गत वर्ष आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियन्स के सामने इस बार खिताब की रक्षा करना एक बड़ी चुनौती होगी। मुंबई की टीम के मुख्य खिलाड़ी पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद वह आयकन खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा तो होंगे लेकिन उनकी भूमिका मैदान के बाहर होगी। इसके अलावा मुंबई के भरोसेमंद खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और ड्वेन व्रावो भी अब उसका हिस्सा नहीं रहे हैं जिसकी कमी मुंबई इंडियन्स जरूर महसूस करेगी।
मुंबई आईपीएल का ओपनिंग मैच 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबुधाबी में खेलेगी लेकिन कीरोन पोलार्ड और कोरी एंडरसन जैसे अहम खिलाड़ियों की फिटनेस मुंबई के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं। पोलार्ड एक चैरिटी फुटबाल मैच खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे तो न्यूजीलैंड के कोरी को उंगली में चोट है।
हालांकि मुंबई इंडियन्स के पास कोरी एंडरसन, जोश हेजलवुड, बेन डंक और माइक हसी जैसे अच्छे खिलाड़ियों के अलावा गत वर्ष खिताब दिलाने वाले अंतिम एकादश के खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस बार भी उसके लिए जीत की इबारत लिखने को तैयार है। कोच जान राइट और मेंटर अनिल कुंबले के मार्ग दर्शन में टीम मजबूती से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।
मुंबई के कप्तान और हाल ही में विश्वकप ट्वंटी 20 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा इस समय अच्छी फार्म में हैं और उनके लिए अपनी फार्म के साथ टीम का मजबूती से नेतृत्व करना होगा। लेसित मलिंगा, हरभजन सिंह, अंबाती रायूडू के रूप में मुंबई के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं तो माइक हसी, रोहित और आदित्य तारे टीम के मजबूत बल्लेबाजों में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप