महेन्द्र सिंह धोनी बने आईसीसी 2014 विश्व टीम के कप्तान

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

को आईसीसी 2014 विश्व टीम का कप्तान बनाया गया है जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित चार भारतीय शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन भी आईसीसी द्वारा घोषित टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

कोहली को चार अर्धशतक की मदद से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 319 रन बनाने के लिए टूर्नामेंट का सवश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 जबकि फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन की पारी खेली। भारत के अलावा टीम में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दो दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया, हालैंड और चैम्पियन श्रीलंका के भी एक एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है। टीम का चयन विशेषज्ञों के समूह ने किया है। बांग्लादेश के हालात को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया गया है। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम का चयन किया गया है। आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया लेकिन यह चयन का एकमात्र आधार नहीं था। चयन पैनल के अध्यक्ष और आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के सदस्य डेविड बून ने चयन के बारे में कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों की टीम चुनना पैनल के लिए काफी मुश्किल काम था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें