युनुस के डिमोशन से मोइन को आपत्ति नहीं

Updated: Mon, Feb 09 2015 19:55 IST

कराची/नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। पीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट में कई सीनियर खिलाड़ियों का डिमोशन किया गया है। युनुस खान भी उन्हीं खिलाड़ियों में से हैं, जिनका डिमोशन कर ग्रुप ए से हटाकर ग्रुप बी में कर दिया गया है। वहीं टीम के चीफ कोच मोइन खान ने कहा, 'सब कुछ ठीक है, खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट्स पर साइन करेंगे। यदि कोई खिलाड़ी इससे अधिक की उम्मीद करता है तो उसका कुछ नहीं हो सकता है।

टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी यूनुस खान का डिमोशन करते हुए उन्हें पीसीबी की ओर से जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 'ए' से हटाकर 'बी' में शामिल किया गया है। देखा जाए तो पाकिस्तान टीम में यूनुस सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। उनके बाद शाहिद आफरीदी और मिस्बाह उल हक का नंबर आता है। अफरीदी हालांकि अभी भी ग्रेड एम में ही हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मोइन खान का यह बयान तब आया है, जब टीम के अनुभवी क्रिकेटर युनूस खान को ए कैटेगरी से हटाकर बी में शामिल किया गया है। जबकि खबर ऐसी है कि युनुस अपने डिमोशन से खुश नहीं हैं और यह नया कॉन्ट्रैक्ट उन्हें खासा नागावार गुजरा है। उधर मोइन खान से जब पूछा गया कि क्या कोई ऐसा खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेल सकता है, जो पीसीबी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहे।
इस पर उन्होंने कहा, 'कॉन्ट्रैक्ट साइन किए बिना खेलने वाले मामले में क्या प्रावधान है, यह पीसीबी ही बता सकता है। मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता। मुझे लगता है खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना चाहिए। वहीं बोर्ड के सीनियर अधिकारी जाकिर खान ने कहा, 'कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करने वाले खिलाड़ी का टीम में चयन नहीं किया जा सकता। भले ही वह कितना भी सीनियर खिलाड़ी क्यों न हो।' उन्होंने कहा, 'जारी लिस्ट में खिलाड़ियों की कैटिगरी पूरी तरह से सही है। सभी को योग्यता के अनुसार ही कैटिगरी दी गई है। इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए। हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी सीनयर बल्लेबाज यूनुस खान को मिली। सूत्रों के अनुसार, यूनुस खान इससे खुश नहीं हैं। वे पहले ए कैटिगरी में थे। इस बार पीसीबी ने उनका डिमोशन करते हुए उन्हें 'बी' कैटिगरी में शामिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें