युवराज सिंह के बाद उनके पिता कैंसर की गिरफ्त में

Updated: Thu, Feb 05 2015 23:47 IST

नई दिल्ली, 5 जून (हि.स.) । टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह हाल में ही कैंसर की बीमारी की गिरफ्त से बाहर निकलकर परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जीना शुरु ही किया था कि इस घातक बीमारी ने उनके पिता को घेर लिया था। इस बात का पता चलने पर न्यूयॉर्क में उनका सफल ईलाज कर ट्युमर निकाल दिया गया है।

56 वर्षीय योगराज सिंह के वोकल कार्ड में ट्युमर का पता कुछ माह पहले चला इसके बाद वे न्यूयॉर्क के डॉक्टरों के संपर्क में लगातार रहे। कैंसर का देरी से पता लगने का कारण बताते हुए योगराज की पत्नी सतवीर कौर ने कहा, 'वह अकसर गले में दर्द और कफ की शिकायत करते थे। लेकिन उन्होंने ज्यादा कुछ पता नहीं लगने दिया। दवाई लेने के बाद उन्हें कुछ देर के लिए आराम हो जाता था। लेकिन जब समस्या बढ़ गई तब उन्होंने हमें बताया।' उन्होंने ये भी बताया कि अमेरिका में सफल ईलाज के बाद अब वह रिकवर कर रहे हैं। उन्हें पूरी तरह उबरने तक बिल्कुल न बोलने को कहा गया है।

युवराज के पिता योगराज सिंह खुद भी एक टेस्ट क्रिकेटर रह चुके हैं और साथ ही वह अभिनेता भी हैं। हाल ही में आई सुपरहिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में उन्होंने कोच का किरदार निभाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें