रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीता राजस्थान
18 अप्रैल ( दिल्ली / अबुधाबी) राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। मैच को रोमांच आखिरी ओवर क बना रहा। राजस्थान की इस जीत के हीरो अंजिक्य रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी रहे। रहाण ने 53 गेंदों में 59 रन और बिन्नी ने 32 गेंदों में 48 रन की साहसी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। अंजिक्य रहाणे को 59 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बहुत खराब रही। डेल स्टेन ने अभिषेक नायर को 4 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद 31 रन के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते संजू सैमसन और कप्तान शेन वॉटसन भी वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहाणे का साथ देने स्टुअर्ट बिन्नी आए और दोनों ने 77 रन की साझेदारी की। सनराइजर्स की तरफ से डेल स्टेन और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए।
इससे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। राजस्थान ने शुरू से आखिरी तक मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। बल्लेबाजी करने उतरी हैदरबाद को 2 रन के स्कोर पर एरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगाइसके बाद क्रीज पर आए कप्तान शिखर धवन (38) ने डेविड वॉर्नर(32) के साथ मिलकर 75 रन की साझेदारी की। इसके बाद धवन और वॉर्नर दोनों अलग अलग ओवरों में रजत भटिया की बॉल पर छक्का मारने की कोशिश में रिचर्डसन के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखाया पाया। केवल राहुल ही 18 गेंदों में 20 रन बना सके। डैरेन सैमी 11 बॉलों पर 6 रन बनाकर रिचर्डसन का शिकार बने।
राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच की शुरूआत से ही हैदराबाद के खिलाड़ियों को रन नहीं बनाने दिए। रजत भाटिया, धवन कुलकर्णी औऱ रिचर्डसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
हैदराबाद- 133/6 (20 ओवर)
जयपुर- 135/6 (19.3 ओवर)
मैन ऑप द मैच – अजिंक्य रहाणे