वेंकटेश प्रसाद ने की आईपीएल में और अधिक भारतीय कोच रखने की वकालत

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

मुंबई/नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.) । भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में और अधिक भारतीय कोच रखने की वकालत की है। प्रसाद ने कहा कि यह इंडियन प्रीमियर लीग है। विदेशी कोचों, विदेशी खिलाड़ियों का मिश्रण होना अच्छा है क्योंकि निश्चित तौर पर खेल की आपकी समझ में सुधार होगा लेकिन ऐसा नही है कि सभी विदेशी जानकार हैं।

आठ आईपीएल टीमों में से सिर्फ एक किंग्स इलेवन पंजाब के पास संजय बांगड़ के रूप में भारतीय कोच है।
उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचाने वाले इस 44 वर्षीय कोच ने कहा कि मैंने कई ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जो विदेशी खिलाड़ियों से बेहतर हैं। भारत में कई सारे ऐसे कोच हैं जो आईपीएल ढांचे में शामिल विदेशी कोचों से बेहतर हैं।'

अतीत में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े रहे प्रसाद इस साल किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने इसे निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह इस तरह से निराशाजनक है कि मुझे लगता है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपने टीम प्रबंधन में भारतीय कोचों को रखने की जरूरत है। इसका सीधा साथ कारण यह है कि सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी अंतिम एकादश में खेल सकते हैं और बाकी सात खिलाड़ी भारतीय हैं।

प्रसाद ने कहा कि आईपीएल टीम को कोचिंग देना बड़ी चुनौती है क्योंकि सब कुछ नतीजा देने पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, 'यह काफी शानदार चुनौती है क्योंकि यहां सिर्फ आपकी उपलब्धियों और आपने टीम को नतीजा दिया उसे देखा जाता है। यह मायने नहीं रखता कि आप टीम को क्या योगदान दे रहे हो. असल में यह दुखद है।'
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें