वन डे रैकिंग में नीचे गिरी टीम इंडिया, लेकिन विराट टॉप पर

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:11 IST

दुबई/नई दिल्ली, 5 जून (हि.स.) । बुधावार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।भारतीय टीम एक स्थान खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हाल में हुए इंग्लैंड और श्रीलंका की पांच दिवसीय वनडे सीरीज जीत कर लंकन टीम भारत को एक नीचे ढ़केलते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया अब भी 115 अंको के साथ शीर्ष पर विराजमान है। लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज ने आईसीसी रेंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकार रखा है।
 

श्रीलंका ने इंग्लैंड पर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की, जिससे उसे एक रेटिंग अंक का फायदा हुआ और उसके 112 अंक हो गए जो भारत के रेटिंग अंक के बराबर थे। हालांकि जब दशमलव के अंक की गणना की गयी तो एंजेलो मैथ्यूज की टीम ने भारत को पछाड़ दिया। व्यक्तिगत रैंकिंग में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी छठे स्थान पर बने हुए जबकि शिखर धवन एक पायदान के नुकसान से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। रोहित शर्मा ने 20वां स्थान हासिल कर शीर्ष 20 में जगह बना ली।

गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा एक पायदान खिसक कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए और वह शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। इस सूची में इंग्लैंड के आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल और श्रीलंका के सचित्र सेनानायके ने दोनों टीमों के बीच सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर पहली बार शीर्ष 20 में प्रवेश किया। श्रीलंका ने पांचवां और अंतिम मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज 3-2 से जीती थी।

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गये और वह शीर्ष 10में कायम हैं। उन्होंने सीरीज में 44.40के औसत से 222रन बनाए । दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स दूसरे और आस्ट्रेलिया के जार्ज बेली तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें