विवाह समारोह अधिनियम का उल्लंघन करने पर अकमल के खिलाफमामला दर्ज

Updated: Mon, Feb 09 2015 03:44 IST

करांची/नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.) । पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल के खिलाफ पंजाब सरकार के विवाह समारोह अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यही नहीं उमर और उनके परिजनों पर मीडिया के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव इफ्तिखार के अनुसार, उमर और उनके परिवार ने विवाह अधिनियम का उल्लंघन किया जिसके अनुसार रात दस बजे के बाद समारोह जारी नहीं रखा जा सकता है। इसके अलावा आरोप हैं कि उमर ने समारोह के दौरान स्थानीय अधिकारियों और मीडिया के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने कहा कि समय सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देशों के बावजूद उन्होंने समारोह जारी रखा। इसके अलावा उन्होंने कई तरह के पकवान परोसकर खाद्य अधिनियम का भी उल्लंघन किया, जबकि कानून के अनुसार विवाह समारोह में केवल एक पकवान परोसा जा सकता है।

बता दें कि इस क्रिकेटर के खिलाफ हीर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि पुलिस अधिकारी उमर के भाईयों कामरान और अदनान से पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन बहस बढ़ने के साथ उमर अपनी दुल्हन के साथ वहां से चला गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें