विश्व कप 2015 में पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं मोहम्मद इरफान

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

करांची/नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.) । पाकिस्तान के चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान विश्व कप 2015 में पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं।पाकिस्तानी क्रिकेट विशेषज्ञों ने इरफान के विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के लिये उपलब्ध रहना सुनिश्चित करने के लिये योजना बनायी है।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच मोहम्मद अकरम ने कहा कि इस सत्र में पाकिस्तान को कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है जिससे उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिये योजना बनानी होगी कि उनके सभी शीर्ष गेंदबाज विश्व कप के चयन के लिये उपलब्ध रहें।अकरम ने कहा कि इरफान कूल्हे के हेयरलाइन फ्रैक्चर से अच्छी तरह उबरा है लेकिन वह अभी तक खेलने के लिये तैयार नहीं है। हम उसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें