श्रीलंका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा मेजबान इंग्लैंड

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:17 IST

31 मई (लंदन) । मेनचेस्टर में श्रीलंका को 10 विकेट की करारी शिकस्त देने के बाद आज लॉर्ड्स में होने वाले चौथे वन डे मैच में मेजबान इंग्लैंड सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं श्रीलंका पिछले मैच में मिली हार के बाद मजबूत वापसी करना चाहेगी। इस समय इंग्लैंड की टीम 5 वन डे मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही और आज के मैच मे जीत के साथ वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। 

पहले वन डे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को जीत मिली थी लेकिन उसके बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड को 157 रनों की करारी शिकस्त दी थी लेकिन तीसरे वन डे में इंग्लैंड की टीम ने वापसी करी और 10 विकेट से जीत हासिल करी। इग्लैंड ने श्रीलंका की पूरी टीम को 67 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था। 

मेजबान इंग्लैंड के बैटिंग की बात की जाए तो पहले वन डे मैच में इयान बेल और बैलेंस ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाई थी। लेकिन दूसरे मैच इयॉन मॉर्गन के अलावा कोई औऱ बैट्समैन कमाल नहीं दिखा पाया था। पिछले मैच में ओपनिंग जोड़ी ने ही मैच जीता दिया था। बॉलिंग में क्रिस जॉर्डन शानदार फॉर्म में हैं । उन्होंने पिछले मैच में 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा जेम्स एंडरसन , हैरी गर्ने और जेम्स ट्रैडवैल अच्छी लय में हैं। 

श्रीलंका की बैटिंग उनके लिए चिंता का सबब बनी हुई है। श्रीलंका का कोई भी बैट्समैन उस स्तर का खेल नहीं दिखा पाया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। दूसरे मैच में केवल तिलकरत्ने दिलशान ने 88 रन की पारी खेली थी। टीम के दो सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी महेला जयवर्धने औऱ कुमार संगाकारा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कप्तान एंजलो मैथ्यूज भी बैट से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। दिनेश चांदीमल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बैट्समैन के मुकाबले बॉलरों ने अच्छी गेंदबाजी की है।  सचित्रा सेननायके ने पहले औऱ दूसरे वन डे मैच में तीन-तीन विकेट लिए थे।  लसिथ मलिंगा और नुवान कुलसेकरा ने भी पिछले मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी की है।  लेकिन पिछले मैच में श्रीलंका के बॉलर इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज को वापस पवेलियन नहीं भेज पाए थे। 

टीमें: 
श्रीलंका : लहीरू थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), आशान प्रियरंजन, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, चतुरंग डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, अजंता मेंडिस, थिसारा परेरा, कुशाल जनीथ परेरा, धमिका प्रसाद 

इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), इयान बेल, गैरी बैलेंस, जो रूट, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, जॉस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रैडवैल, जेम्स एंडरसन, हैरी गर्ने, क्रिस वोक्स, माइकल कारबैरी, टिम ब्रेसनन, एलेक्स हेल्स

Cricketnmore Team

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें