श्रीलंका ने तोड़ा सबसे ज्यादा प्रतियोगिता जीतने का ऑस्ट्रेलियाई रिकार्ड

Updated: Tue, Feb 10 2015 08:04 IST

नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.) । आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त चार या उससे ज्यादा टीमों के बीच होने वाले प्रतियोगिता को सबसे ज्यादा बार जीतने के मामले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका ने आज एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर पांचवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप को चार बार जीता है।

हालांकि, कोई एक खिताब सर्वाधिक जीतने वाली श्रीलंकाई टीम नंबर एक टीम नहीं होगी। यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। इंडिया ने पांच बार एशिया कप का खिताब जीता है। श्रीलंकाई शेर एक और खिताब जीतकर टीम इंडिया की बराबरी कर सकते हैं।

एकदिवसीय मैचों में चार या उससे ज्यादा टीमों के बीच खेले जाने वाले प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप मिलाकर नौ खिताब जीते हैं, जिसमें 5 एशिया कप, 2 विश्व कप और 1-1 टी-20 वर्ल्ड कप व चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल शुमार हैं।। 4 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खाते में 6 खिताब हैं। श्रीलंका ने 5 और पाकिस्तान ने 4 खिताब जीते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें