श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 120 रनों का लक्ष्य

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

चटगांव/नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए के अन्तिम महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।

बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए परेरा (16) ने मील्स के पहले ओवर में 12 रन बटोरे, जिसमें एक छ्क्का और एक चौका शामिल था, लेकिन परेरा अपनी पारी को ज्यादा दूर नहीं ले सके और दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर 20 रनों के कुल स्कोर पर बोल्ट के शिकार हो गये। बोल्ट ने उन्हें विकेट कीपर रोंची के हाथों लपकवाया। इसके बाद दिलशान भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर 29 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गये। श्रीलंकाई विकेटों का गिरना यहीं नहीं रुका 85 रन पहुंचते-पहुंचते श्रीलंका के 6 बल्लेबाज आउट हो गये। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा माहेला जयवर्धने ने 25 और थिरिमाने ने 20 रन बनाये। श्रीलंका की पूरी टीम 119 रनों पर आल आउट हो गयी। न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट और निशम ने 3-3, मेक्कलेनाघन ने 2 व मील्स ने एक विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें