शहजाद के शतक से जीता पाकिस्तान

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

ग्रुप 2 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बची हुई उम्मीदें भी खत्म हो गई। यह पाकिस्तान की तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है और मेजबान बांग्लादेश की लगातार चौथी हार। सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए अब पाकिस्तान का अगला मैच मंगलवार को वेस्टइंडीज के साथ होगा। 

अहम मुकाबले में हफीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो पाकिस्तान के लिए सही साबित हुआ और पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। मैच के असली हीरो अहमद शहजाद रहे जिन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। ट्वंटी20 में सेंचुरी मारने वाले वह पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी है।  ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में ये कारनाम करने वाले वह छठे खिलाड़ी भी बन गए हैं। शहजाद को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला। स्कोर को 190 तक पहुंचाने में शोएब मलिक (26) और शाहिद अफरीदी (22) ने भी अपना योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। 

191 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 50 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते उसके चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश को कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया। बांग्लादेश की तरफ से शाकीब अल हसन (38) ने सबसे ज्याद रन बनाए। उमर गुल और सईद अजमल ने शानदार बॉलिंग की। गुल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए, और सईद अजमल ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 अहम विकेट लिए।

पाकिस्तान – 190/5, अहमद शहजाद - 111*,  अब्दुल रज्जाक 2/20
बांग्लादेश – 140/7 , शाकीब अल हसन 38, उमर गुल 3/30 


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें