सुंदर रमन बने रहेंगे आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.) । सुंदर रमन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बने रहेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि सुंदर रमन के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति से फिलहाल इस आयोजन पर असर पड़ेगा।

न्यायाधीश एके पटनायक और न्यायाधीश फाकिर मोहम्मद इब्राहिम खलिफुल्ला की पीठ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर के निवेदन पर इस मामले पर अपना फैसला सुनाया। न्यायालय ने अपने फैसला में कहा कि उसे सुंदर रमन की काबिलियत पर भरोसा है और वह उम्मीद करती है कि सुंदर इस भूमिका का निवर्हन करेंगे। न्यायालय के मुताबिक चूंकी आईपीएल अब शुरू हो चुका है और इस समय इससे जुड़े किसी बड़े अधिकारी को हटाने से इसके आयोजन पर सीधा असर डालेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें