सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये हर हाल में जीतना चाहेगी हैदराबाद

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.) । हैदराबाद को आईपीएल में करो या मरो के मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की कडी चुनौती से किसी भी तरह पार पाना होगा। सनराइजर्स ने 10 मैचों में आठ अंक बनाये। उसे लगातार दो मैचों में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब से पराजय झेलनी पड़ी और अब उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में जीतना होगा। सनराइजर्स ने पंजाब के सामने जीत के लिये 205 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब के आक्रामक बल्लेबाजों ने हासिल कर लिया।

इससे सनराइजर्स की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठने लगे है जबकि उसके पास डेल स्टेन, डेरेन सैमी, भुवनेश्वर कुमार, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाज है। सनराइजर्स के स्टार बल्लेबाजों आरोन फिंच, डेविड वार्नर, नमन ओझा ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और कप्तान शिखर धवन ने भी खोया फार्म हासिल कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें