सेमीफाइनल के लिए खेलेगी टीम इंडिया

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2014 का सेमीफाइनल खेलने के लिए आज टीम इंडिया मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। अगर टीम इंडिया मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देती है तो ग्रुप 2 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वह पहली टीम होगी। वहीं अगर मेजबान बांग्लादेश मैच हार जाती है तो वर्ल्ड कप में उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। जितना यह मैच टीम इंडिया के लिए जरूरी है उतना ही जरूरी बांग्लादेश के लिए भी है।

टीम इंडिया सुपर 10 में अपने पहले दो मैच जीतकर टॉप पर है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं। जबकि मेजबान बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 10 के अपने पहले मुकाबले में 73 रन से हारा था और क्वालिफायर राउंड में ह़ॉंग कॉंग की टीम ने भी उसे मात दी थी। 

अब तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। बॉलिंग में अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अगर बैटिंग की बात की जाए विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं बस शिखर धवन को शुरूआत में रोहित शर्मा का साथ देने की जरूरत हैं। इंडिया के दर्शकों की नजर युवराज सिंह पर भी रहेगी जो आत्मविश्वास की कमी के कारण फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ युवराज सिंह के पास फॉर्म में वापसी करने का अच्छा मौका होगा। 

वहीं बांग्लादेश को अगर ये मैच जीतना है तो उसके खिलाडियों को पिछले मैच में की गई गलतियों से बचना होगा और शाकीब अल हसन और तमीम इकबाल को अच्छा खेल दिखाना होगा। ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार ही एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं और उसमें जीत इंडिया के नाम रही है। 

गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सख्त रूख अपनाते हुए कई कड़े फैसले लिए हैं। इस मामले में धोनी का नाम भी आ रहा है कि उन्होंने गलत बयान दिया है। अब ये देखने वाली बात होगी की इसका धोनी और इंडिया के खेल पर कितना असर पड़ता है।     

संभावित टीम

इंडिया- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शामी

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, अनामुल हक, मोमिनुल हक, शाकीब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (कप्तान और विकेटकीपर),शमसुर रहमान/शब्बीर रहमान, नासिर हौसेन/महमुदुल्लाह, जिहुर रहमान, सोहाग गाजी, मशरफे मुरतजा,अल अमीन हौसेन


Saurabh Sharma

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें