सेमीफाइनल 2 – इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

वैन्यू- शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
वर्ल्ड कप ट्वंटी20 2014 के दूसरे सेमीफाइनल में आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होगी। जीतने वाली टीम फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया ने सुपर 10 के अपने सभी मैच बड़ी आसानी से जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं जिनमें से न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ उसे करीबी मुकाबलों में जीत मिली थी ।

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया किसी भी टूर्नोमेंट का सेमीफाइनल नहीं हारी है। साउथ अफ्रीका इससे पहले चार बार वर्ल्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन जीती एक बार भी नहीं है। साउथ अफ्रीका केवल 1998 में चैपिंयस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जीती है और उसके बाद उसने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। 1998 की चैपिंयस ट्रॉफी बांग्लादेश में हुई थी।

दूसरी बार ट्वंटी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल रही टीम इंडिया का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है और उसने पाकिस्तान , ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बेहतरीन टीमों के खिलाफ एक तऱफा मुकाबले जीते हैं। बैटिंग में रोहित शर्मा , विराट कोहली, अच्छी फॉर्म में हैं। युवराज सिंह ने भी फॉम में वापसी करते हुए पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रन की पारी खेली थी। बॉलिंग में अश्विन और अमित मिश्रा की जोड़ी ने कमाल की बॉलिंग की है और जडेजा ने भी बखूबी उनका साथ दिया है। इस टूर्नामेंट में स्पिन के खिलाफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज थोड़े कमजोर साबित हुए हैं। इस मैच में भी ये तिकड़ी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

सुपर 10 की शुरूआत हार से करने के बाद साउथ अफ्रीका ने अच्छी वापसी करते हुए ग्रुप 1 में से सबसे पहले सेमीफाइनल की सीट पक्की की थी। बैटिंग की बात की जाए तो हाशिम अमला, जे पी डुमिनी और एबी डिविलियर्स ने अच्छी बैटिंग की है। बॉलिंग में डेल स्टेन और इमरान ताहिर ने अब तक बहुत अच्छी बॉलिंग की उनके अलावा कोई और बॉलर प्रभाव नहीं डाल पाया है। अगर टीम को ये मैच जीतना है तो उसे हर डिपार्टमेंट में अच्छा खेल दिखाना होगा।

एक्सपर्ट कमेंट - इस समय इंडियन टीम का कॉन्फीडैंस लेवल बहुत हाई होगा। जिस तरह की कंडिशन मे टीम खेल रही हैं और वो भी तीन स्पिनर्स के साथ में और सब जानते हैं कि साउथ अफ्रीका स्पिन बॉलिंग के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाती है । इस मैच में टीम इंडिया को एडवांटेज रहेगा क्योंकि साउथ अफ्रीका के मुकाबले इंडिया ने अपने सारे मैच शानदार तरीके से जीते हैं।
मनिंदर सिंह, पूर्व क्रिकेटर   

 संभावित टीमें
इंडिया- रोहित शर्मा, अजैंक्य रहाणे/ शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा/मोहम्मद शामी
साउथ अफ्रीका- हाशिम आमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, फैफ डुप्लेसी(कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एलबी मॉर्कल , वैन पारनेल, डेल स्टेन, बेउरन हैनडिक्रस/ एरोन फैनगिसो ,इमरान ताहिर,

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें