सिर्फ मेरे पास ही कप्तान नियुक्त करने का अधिकार : नजम सेठी

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

करांची/नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कप्तानी मुद्दे पर उठे विवाद पर आज स्पष्ट किया कि सिर्फ उनके पास ही कप्तान नियुक्त करने का अधिकार है और जहां तक उनका संबंध है तो मिस्बाह उल हक विश्व कप 2015 तक कप्तान बने रहेंगे। बता दें कि पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन खान मिस्बाह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे जिसके बाद मोइन को बातचीत के लिये लाहौर में बैठक के लिये बुलाया गया है।

पीसीबी के सूत्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह मोइन की गलती है, जिससे बोर्ड शर्मनाक स्थिति में फंस गया है। दूसरी तरफ, सेठी ने पूर्व कप्तान मोइन खान को मुख्य चयनकर्ता और राष्ट्रीय टीम का मैनेजर पद की दो जिम्मेदारियां देने के कारण बताये। सेठी ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमने फैसला किया कि अगर मुख्य चयनकर्ता टीम का मैनेजर भी हो तो इससे सुनिश्चित होगा कि खिलाड़ी किसी भी समय रिलैक्स नहीं होंगे और वे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर दो विभिन्न लोगों को मुख्य चयनकर्ता और मैनेजर का पद दिया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें