हमेशा कुछ नया करने की चाहत मेरे सफलता की कुंजी- अश्विन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

मीरपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए वह हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं और यही उनकी सफलता की कुंजी है।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप के लीग मुकाबले की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं। मैं हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश में लगा रहता हूं क्योंकि जब तक आप प्रयोग नहीं करेंगे आपको पता कैसे चलेगा कि कौन सी तरकीब काम कर रही है और कौन नहीं।

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 15 रन देकर दो विकेट लेने वाले अश्विन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। अश्विन ने एशिया कप में बंगलादेश के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के सुनील नारायण की तरह पूरी बाजू की शर्ट पहनकर गेंदबाजी की थी। उनके इस कदम की आलोचना भी हुई थी। लेकिन अश्विन ने कहा कि मैंने एशिया कप से पहले कभी भी पूरी बाजू की शर्ट नहीं पहनी थी। मैं देखना चाहता था कि यह काम करता है या नहीं। इन चीजों से काफी कुछ फर्क पड़ता है और जब दूसरे गेंदबाज इसका फायदा उठा रहे हैं तो मैं क्यों पीछे रहूं।

नारायण की तरह श्रीलंका के सचित्र सेनानायके, वेस्टइंडीज केमार्लन सैम्युअल्स और 'दूसरा' फेंकने के लिए जाने वाले पाकिस्तान के सईद अजमल फुल बाजू वाली शर्ट का इस्तेमाल करते हैं। अश्विन ने विश्वकप में अभी तक फुल बाजू वाली शर्ट का इस्तमाल नहीं किया है लेकिन टूर्नामेंट में आगे इस संभावना से इन्कार भी नहीं किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें