हर्शल गिब्स और ओरम ने पाकिस्तान में खेलने से किया इंकार

Updated: Tue, Jan 13 2015 13:26 IST


नई दिल्ली, 10 जून(हि.स.)। रविवार को पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर तालिबानी आतंकियों द्वारा किये गये हमले से पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। इस हमले में 10 आतंकी और 17 अन्य लोग मारे गये। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हर्शल गिब्स और न्यूजीलैंड के जैकब ओरम ने पाकिस्तान में खेले जाने वाले टी-20 मैंच के आमंत्रण को ठुकरा दिया है।

लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद कोई भी देश पाकिस्तान में खेलने से डरता है। ऐसे में नयी पहल करते हुए क्रिकेट व्यवसायी और आयोजक नदीम उमर ने गिब्स और ओरम को अपनी टीम उमर असोसिएट्स की ओर से रमजान के दौरान पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन खान द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन इस हमले ने पाकिस्तान क्रिकेट की उम्मीदो पर पानी फेर दिया।

उमर ने कहा, 'हमने उनके एजेंट इमरान शाहिद के जरिए उनसे संपर्क किया था और वे प्रतियोगिता के लिए आने को लेकर उत्सुक थे। इस आतंकी वारदात के बाद उनके एजेंट ने कहा है कि उन्हें कराची नहीं जाने की सलाह दी गई है।' आगे उमर ने कहा की दोनो खिलाड़ीयों को मनाने की कोशिशें जारी की जा रही है, उम्मीद है कि टूर्नमेंट में हिस्सा लेने के लिए हामी भरेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें