IPL 2022 format: 5 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए, हर टीम खेलेगी 14 लीग मैच, जानिए पूरी डिटेल्स

Updated: Fri, Feb 25 2022 16:35 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एलान किया कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सभी 10 टीमें 14 लीग मुकाबले खेलेगी। जिसमें हर टीम पांच टीमों के खिलाफ दो मुकाबले और चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इस सीजन लीग मुकाबलों समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।

दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स औऱ लखनऊ सुपर जाएंट्स को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंगस और गुजरात टाइटंस ग्रुप बी का हिस्सा हैं। 

इससे पहले 8 टीमों के टूर्नामेंट को बिना ग्रुप के डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाता रहा था। जिसमें हर टीम अन्य टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेलती थी लेकिन इस सीजन दो नई टीमों के आने से फॉर्मेट में बदलाव हुआ है। टीमों ने कितने आईपीएल खिताब जीते हैं और वह कितने फाइनल मैच खेल चुकी है इसी तर्ज पर बीसीसीआई ने ग्रुप का बांटवारा किया है। सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई पहले स्थान पर है, वहीं चार बार की चैंपियन चेन्नई दूसरे स्थान पर है।

 

उदाहरण के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स अपने ग्रुप की मुंबई, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। वहीं दूसरे ग्रुप में समान पंक्ति वाली टीम हैदराबाद के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी। वहीं चेन्नई, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। 

इस सीजन कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे, जिसमें 55 मैच मुंबई में और 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 के 20 मैच वानखेड़े स्टेडियम, 15 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, 20 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम और 15 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

हर टीम वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच, वहीं तीन-तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) और पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा, वहीं 29 मई को फाइनल मैच होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें