श्रीलंका ने रचा इतिहास, भारत के बाद इस रिकॉर्ड में बनी दुनिया की नंबर 2 टीम

Updated: Thu, Jul 06 2017 18:40 IST

6 जुलाई,हबनटोटा (CRICKETNMORE)। हबनटोटा में खेले गए तीसरे वन डे मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदकर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एक बड़ा इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे से जीत के लिए मिले 311 रन के लक्ष्य को मेजबान श्रीलंका ने 47.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है।

श्रीलंका वन डे क्रिकेट के इतिहास में 300 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत 300 रन से ज्यादा लक्ष्य का पीछा करते ही श्रीलंका की दसवीं जीत है। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

 

इस मामले में श्रीलंका ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। 46 साल के वन डे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 9 बार ही 300 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर चुकी है। 

इस मामले में सबसे आगे भारतीय क्रिकेट टीम है। भारत ने 15 बार 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।   PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

पिछले एक हफ्ते में दो बार टीमें 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीती हैं। इस सीरीज से पहले श्रीलंका में खेले गए 295 वन डे मैचों में कभी ऐसा नहीं हुआ था। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें