ऐसा रिकॉर्ड बनानें से चुके मुरली विजय, बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 12 2016 00:54 IST

12 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जमाया। मुरली विजय ने 126 रन की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में मुरली विजय ने 4 छक्के सहित 9स चौके जड़े।  41 साल के बाद राजकोट के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में दोहराया गया ऐसा ऐतिहासिक कारनामा

अपने इस रिकॉर्ड पारी के बाद भी विजय ने अपने टेस्ट करियर में शतक जमाने के बाद अपने पहले शतकों के अपेक्षा कम स्कोर बना पाए। अभी तक जब कभी भी विजय ने शतक जमाया है तो उन्होंने अपने स्कोर को 130 के पार ले जाने में सफलता पाई थी।  पुजारा के साथ हुआ ऐसा कि उनकी वाइफ पुजा पावरी झूम- झूम कर नाच उठी: VIDEO

पहले के 6 शतक में मुरली विजय के क्रमश: 167, 153, 150, 146, 144, 139, और आज 126 रन बनाए हैं। कोहली ने किया इंग्लैंड के खिलाफ ये खास कारनामा

गौरतलब है कि मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर में पहला शतक साल 2010 में बेंगलुरू में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. उस टेस्ट मैच में मुरली विजय ने 167 रन की पारी खेली थी।  गौतम गंभीर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

वैसे आपको बता दें कि 16 टेस्ट पारियों के बाद मुरली विजय के बल्ले से टेस्ट में शतक जमाने में सफल रहे हैं। अंतिम बार मुरली विजय ने साल 2015 में बांग्लादेश के मैदान पर 150 रन बनाए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें