आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुआ 14 साल का अफगानिस्तानी गेंदबाज, फ्रेंचाइजी के बीच होगी खरीदने की होड़ !

Updated: Sat, Dec 14 2019 11:40 IST
twitter

14 दिसंबर। अफगानिस्‍तान के 14 साल के क्रिकेटर नूर अहमद लकनवाल को आईपीएल 2020 की ऑक्शन में शामिल किया गया है। यदि  नूर अहमद लकनवाल को ऑक्शन में कोई फ्रेंचाइजी खरीदती है तो आईपीएल खएलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन जाएंगे।

नूर अहमद लकनवाल चाइनामैन गेंदबाज हैं और वर्तमान में अफगानिस्तान अंडर 19 क्रिकेट की टीम के सदस्य हैं। अभी हाल ही में हुए अंडर 19 एशिया कप में नूर अहमद लकनवाल ने शानदार गेंदबाजी कर 8 विकेट चटकाए थे।

अंडर 19 एशिया कप में किए गए दमदार परफॉर्मेंस के कारण उन्हें ऑक्शन में सम्मलित किया गया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में होना है। 

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगीं। इन 332 खिलाड़ियों को पंजीकृत कराए गए 997 खिलाड़ियों में चुना गया है जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 143 विदेशी। तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के हैं।

सात विदेशी खिलाड़ियो-पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें