इंटरनेशनल क्रिकेट को 140 साल हुए पूरे, जानें इतिहास के पहले टेस्ट की पूरी कहानी

Updated: Thu, Mar 16 2017 00:15 IST

मेलबर्न, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को रांची में होने वाले टेस्ट मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट अपने 141वें वर्ष में प्रवेश कर जाएगा। आज ही के दिन (15 मार्च) 140 वर्ष पहले दुनिया का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच खेला गया था।

1877 में यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत हासिल की थी। यह टेस्ट मैच चार दिवसीय था और मैच का चौथा दिन (18 मार्च) आराम का दिन था और मैच 19 मार्च को संपन्न हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन ने टेस्ट इतिहास का पहला रन लिया था और अपनी इसी पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाया था।

इंग्लैंड की टीम कहीं व्यवस्थित और प्रशिक्षित थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पेशेवर क्रिकेट में कदम ही रखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलटते हुए जीत हासिल की थी।

मैच अपराह्न 1.05 बजे शुरू हुआ था और मेजबान ऑस्ट्रेलिया पारी शुरू करने उतरा। इंग्लैंड के गेंदबाज एल्फ्रेड शॉ ने बैनरमैन को टेस्ट इतिहास की पहली गेंद फेंकी। बैनरमैन 165 रन बनाकर रिटायर्ड हो पवेलियन लौटे थे। उनके दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी।

बैनरमैन की इस शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 245 रन ही बना सका था।

इंग्लैंड के लिए शॉ और जेम्स सदर्टन ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। सदर्टन 49 वर्ष 119 दिन की आयु में पदार्पण कर आज भी टेस्ट इतिहास के सबसे उम्रदराज पदार्पण करने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।

इसके बाद इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 196 रन बना सका था। इंग्लैंड की पारी समेटने में आस्ट्रेलयाई गेंदबाज बिली मिडविंटर का योगदान सबसे अहम था। मिडविंटर ने 78 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हैरी जप ने सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली थी।

पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 104 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए इस बार शॉ ने मात्र 38 रन देते हुए पांच विकेट चटकाए।

अब इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य था। लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलटते हुए इंग्लैंड की पारी 108 रनों पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज टॉम केंडाल ने 55 रन देकर सात विकेट चटकाए।

टेस्ट इतिहास के इस पहले मैच में कुल 12,000 दर्शक स्टेडियम में आए थे।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Photo Credit: MCC

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें