142 गेंदें 314 रन और 35 छक्‍के! अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत से जीत छीनने वाले इस खिलाड़ी ने बना दिया गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 07 2025 00:06 IST
Image Source: Google

Harjas Singh World Record: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में भारतीय मूल के 20 साल के बल्लेबाज हरजस सिंह ने ऐसा कमाल कर दिखाया जिसे क्रिकेट इतिहास लंबे समय तक याद रखेगा। इस युवा बल्लेबाज ने तिहरा शतक ठोककर न सिर्फ सबको चौंका दिया बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। कभी भारत के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत छीनने वाले हरजस अब घरेलू क्रिकेट में धमाका कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में चल रहे न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर चैंपियनशिप के एक मुकाबले में वेस्टर्न सबर्बस और सिडनी क्रिकेट क्लब की टीमें आमने-सामने थीं। वेस्टर्न सबर्बस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और फिर जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हरजस सिंह ने शुरू में कुछ गेंदें देखीं, लेकिन फिर तूफानी अंदाज में रन बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने केवल 74 गेंदों में शतक ठोक दिया और उसके बाद रफ्तार ऐसी पकड़ी कि गेंदबाज बस देख रहे थे। अगली 67 गेंदों में उन्होंने 214 रन जोड़ डाले यानी हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री या छक्का।

हरजस की इस धमाकेदार पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल रहे। उन्होंने कुल 142 गेंदों पर 314 रन बनाए और वेस्टर्न सबर्बस को 483 तक पहुंचा दिया जो ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर लीग क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

हरजस का यह 314 रनों का स्कोर प्रीमियर लीग के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना। उनसे पहले विक्टर ट्रंप (335 रन, 1903) और फिल जैक्स (321 रन, 2007) ने बड़े स्कोर बनाए थे, लेकिन इतनी तेज तिहरी सेंचुरी किसी ने नहीं लगाई थी। वहीं खास बात यह है कि 50 ओवर फॉर्मेट के इतिहास में पहली ट्रिपल सेंचुरी है।

दिलचस्प बात यह है कि यही हरजस सिंह वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 55 रन की विजयी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था। उस पारी में भी उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

हरजस सिंह का जन्म 31 जनवरी 2005 को सिडनी में हुआ था। उनके माता-पिता मूल रूप से चंडीगढ़, भारत से हैं और साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे। हरजस बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज हैं। इस मैच से पहले उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में महज़ 14 मैचों में 297 रन बनाए थे और उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन था  लेकिन अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को इतिहास बना दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें