इयोन मॉर्गन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Thu, Jan 26 2017 19:57 IST

26,जनवरी, कानपुर (CRICKETNMORE) इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले खेलते हुए भारत की टीम ने 7 विकेट पर 147 रन 20 ओवर में बनाए। भारत के तरफ से धोनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए तो वहीं काफी दिनों के बाद टीम में वापसी कर रहे रैना ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए। कप्तान के तौर पर पहले टी- 20 मैच में विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्कोरकार्ड

इयोन मॉर्गन ने टी- 20 में अपने करियर का 8वां पचाया बनाया। ऐसा करते ही इयोन मॉर्गन ने टी- 20 क्रिकेट में 1500 रन पूरे कर लिए। ऐसा करते ही इयोन इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी- 20 मं 1500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में किया कमाल, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

इसके साथ ही इयोन मॉर्गन वर्ल्ड क्रिकेट के 12वें खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने टी- 20 में ऐसा कमाल करने में सफलता पाई है। इयोन मॉर्गन 51 रन बनाकर परवेज रसूल का शिकार हुए।  जो रूट 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें