श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के सामने कांपे भारतीय बल्लेबाज, बना गए शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Sun, Dec 10 2017 12:59 IST

10 दिसंबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की कमर टूट गई है। भारत के पांच विकेट केवल 16 रन रन पर गिर गए। लाइव स्कोर

ऐसा होेते ही भारत ने वर्ल्ड कप 1983 में हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के एक इतिहास की याद दिला दी। आपको बता दें कि साल 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के 5 विकेट 17 रन पर गिरे थे और उस मैच में कपिल देव ना कमाल किया था। कपिल देव ने उस ऐतिहासिक मैच में 175 रन की लाजबाव पारी खेली थी और भारत को 266 रन के स्कोर पर ले गए थे। उस मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया था।

ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर

ऐसे में धर्मशाला में भी ऐसा ही कुछ होता प्रतित हो रहा है। भारत के 5 विकेट गिर गए हैं औऱ धोनी अभी भी मैदान पर हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या धोनी आजके कपिल देव बनकर भारत को इस विषम परिस्थिती से बाहर निकाल पाते हैं या नहीं।

अब भारत के पास सिर्फ धोनी ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो करिश्माई परफॉर्मेंस कर भारत को शर्मनाक परफॉर्मेंस से बाहर निकाल सकते हैं।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें