1st ODI: इंडियन वूमेंस की जीत में चमकी दीप्ति और राधा, न्यूज़ीलैंड वूमेंस को 59 रन से दी मात

Updated: Thu, Oct 24 2024 20:34 IST
Image Source: Google

इंडियन वूमेंस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को राधा यादव (Radha Yadav) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से 59 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार का बदला ले लिया। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था। 

इंडियन वूमेंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 227 पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट तेजल हसब्निस ने बनाये। अपनी उन्होंने 64 गेंद में 3 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 51 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने 43 गेंद में 5 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंद में एक चौके की मदद से 35 और शेफाली वर्मा ने 22 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन का योगदान दिया। तेजल और रोड्रिग्स ने 5वें विकेट के लिए 61(70) रन की साझेदारी की। भाटिया और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 37(27) रन जोड़े। अमेलिया केर ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जेस केर के खाते में 3 विकेट गए। 2 विकेट ईडन कार्सन और एक विकेट सूजी बेट्स लेने में सफल रही। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड वूमेंस 40.4 ओवर में 168 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ब्रुक हैलीडे ने 54 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। मैडी ग्रीन ने 32 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। हैलीडे और ग्रीन ने 5वें विकेट के लिए 50(63) रन जोड़े। लॉरेन डाउन ने 56 गेंद में एक चौके की मदद से 26 रन बनाये। 

जॉर्जिया प्लिमर ने 25 गेंद में 5 चौके की मदद से 25 रन का योगदान दिया। अमेलिया केर 23 गेंद में 2 चौको की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रही। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट राधा यादव ने अपनी झोली में डालें। डेब्यूटेंट साइमा ठाकोर को 2 विकेट मिले। एक-एक विकेट दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने अपने नाम किये। 

न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान),  ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), लॉरेन डाउन, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तेजल हसब्निस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें