इंडियन वूमेंस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को राधा यादव (Radha Yadav) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से 59 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार का बदला ले लिया। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था। 

Advertisement

इंडियन वूमेंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 227 पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट तेजल हसब्निस ने बनाये। अपनी उन्होंने 64 गेंद में 3 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 51 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने 43 गेंद में 5 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

Advertisement

जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंद में एक चौके की मदद से 35 और शेफाली वर्मा ने 22 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन का योगदान दिया। तेजल और रोड्रिग्स ने 5वें विकेट के लिए 61(70) रन की साझेदारी की। भाटिया और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 37(27) रन जोड़े। अमेलिया केर ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जेस केर के खाते में 3 विकेट गए। 2 विकेट ईडन कार्सन और एक विकेट सूजी बेट्स लेने में सफल रही। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड वूमेंस 40.4 ओवर में 168 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ब्रुक हैलीडे ने 54 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। मैडी ग्रीन ने 32 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। हैलीडे और ग्रीन ने 5वें विकेट के लिए 50(63) रन जोड़े। लॉरेन डाउन ने 56 गेंद में एक चौके की मदद से 26 रन बनाये। 

जॉर्जिया प्लिमर ने 25 गेंद में 5 चौके की मदद से 25 रन का योगदान दिया। अमेलिया केर 23 गेंद में 2 चौको की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रही। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट राधा यादव ने अपनी झोली में डालें। डेब्यूटेंट साइमा ठाकोर को 2 विकेट मिले। एक-एक विकेट दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने अपने नाम किये। 

न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान),  ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), लॉरेन डाउन, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन। 

Advertisement

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तेजल हसब्निस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार