1st ODI: बावुमा के शतक पर भारी पड़ा लाबुशेन का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया

Updated: Fri, Sep 08 2023 00:00 IST
1st ODI: बावुमा के शतक पर भारी पड़ा लाबुशेन का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीका को 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान टेम्बा बावुमा ने शतकीय पारी खेली थी जोकि बेकार चली गयी। मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।  

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49 ओवर में 222 के स्कोर पर ढेर हो गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान टेम्बा बावुमा ने बनाये। उन्होंने 142 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 114 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मार्को जानसेन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। बावुमा और जानसेन ने 57 (68) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जोश हेज़लवुड ने लिए मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम ज़म्पा और कैमरून ग्रीन को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम ने मैच को 40.2 ओवर में और 7 विकेट खोकर और 225 रन बनाकर जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाये। उन्होंने 93 गेंद में 8 चौको की मदद से 80* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा एश्टन एगर ने 69 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। लाबुशेन और एगर ने आठवें विकेट के लिए 112* (145) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं ट्रैविस हेड ने 28 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन का योगदान दिया। 

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी और कागिसो रबाडा ने हासिल किये। केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और मार्को जानसेन को एक-एक विकेट मिला। मार्नस लाबुशेन कैमरून ग्रीन के कन्कशन के रूप में क्रीज पर आये थे। ग्रीन रबाडा की बाउंसर से चोटिल हो गए थे। गेंद उनके कान के पास जाकर लगी लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। इसके बाद वो क्रीज छोड़कर चले गए और वापस नहीं आये। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें